सांसदी के बाद अब राहुल गांधी से छिनेगा बंगला? घर खाली करने को मिल गया नोटिस- सूत्र
मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की सांसदी जा चुकी है। जिसे लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के अंदर से लेकर बाहर तक विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं बीजेपी का कहना है कि कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब अपनी सांसदी के बाद बंगला भी खो सकते हैं। ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है कि इस संबंध में राहुल गांधी को नोटिस भी भेज दिया गया है।
बंगला खाली करो
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा- "लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है।"
राहुल गांधी को खाली करना पड़ेगा घर?
समय भी तय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद 22 अप्रैल तक 12, तुगलक लेन में सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। नियम के अनुसार, एक अयोग्य सांसद सरकारी आवास का हकदार नहीं होता है, और उसे आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए 30 दिन की अवधि दी जाती है।
रह चुके हैं चार बार सांसद
यह लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी का चौथा कार्यकाल था, जो पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। 2019 में, वह अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए, हालांकि केरल की वायनाड सीट से जीतने में कामयाब रहे।
कहां जाएंगे राहुल
इस नोटिस के बाद अब राहुल गांधी को वो घर खाली करना पड़ेगा, जो उन्हें सांसद के तौर पर मिला हुआ था। बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने एक रैली में दावा किया था कि उनके अपना अपना कोई घर नहीं है। ऐसे में राहुल गांधी बंगला खाली कर कहां जाएंगे, इसपर भी बड़ा सवाल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited