सांसदी के बाद अब राहुल गांधी से छिनेगा बंगला? घर खाली करने को मिल गया नोटिस- सूत्र

मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की सांसदी जा चुकी है। जिसे लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के अंदर से लेकर बाहर तक विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं बीजेपी का कहना है कि कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब अपनी सांसदी के बाद बंगला भी खो सकते हैं। ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है कि इस संबंध में राहुल गांधी को नोटिस भी भेज दिया गया है।

बंगला खाली करो

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा- "लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है।"

End Of Feed