NDA vs INDIA: विपक्षी गठबंधन ने ले लिया INDIA, अब भारत के लिए छिड़ी सियासी जंग

अपने गठबंधन के लिए इंडिया नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए जीतेगा भारत टैगलाइन को चुना है।

एनडीए बनाम इंडिया की जंग

INDIA vs NDA: 2024 चुनाव के लिए बीजेपी और विपक्ष के बीच सियासी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। बेंगलुरू में हुई बैठक में विपक्षी दलों ने मास्टरस्ट्रोक चलते हुए अपने गठबंधन का नाम इंडिया (I.N.D.I.A )रखकर हर किसी को चौंका दिया। देश के नाम से जुड़ा ये शब्द बेहद कैची है और आसानी से हर किसी की जुबान पर आ जाएगा। अब लड़ाई भारत नाम को लेकर शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया ही था कि अब विपक्ष ने इसे भी इस्तेमाल करने का इरादा जाहिर कर दिया है। साफ तौर पर इंडिया के बाद अब भारत पर सियासी जंग होती दिख रही है।

पीएम मोदी ने दिया विपक्ष को जवाब

अपने गठबंधन का नाम इंडिया देने के साथ ही विपक्ष के इस फैसले का बीजेपी की तरफ से भी जवाब भी आने लगा। पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में भारत का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन नकारात्मकता पर बना है और यह कभी नहीं जीतेगा। उन्होंने कहा कि जब कोई गठबंधन वंशवादी और भ्रष्ट होगा तो देश हार जाएगा। विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री ने भारत की बात की और कहा कि एनडीए गरीबों और पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है।

विपक्ष का टैगलाइन, जीतेगा भारत...

वहीं, अपने गठबंधन के लिए इंडिया नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए जीतेगा भारत टैगलाइन को चुना है। सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कई नेताओं को लगा कि गठबंधन के नाम में भारत शब्द भी शामिल होना चाहिए। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया। कई नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कई नेताओं के संयुक्त प्रयासों से यह टैगलाइन चुनी गई है।
End Of Feed