NDA vs INDIA: विपक्षी गठबंधन ने ले लिया INDIA, अब भारत के लिए छिड़ी सियासी जंग
अपने गठबंधन के लिए इंडिया नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए जीतेगा भारत टैगलाइन को चुना है।
एनडीए बनाम इंडिया की जंग
INDIA vs NDA: 2024 चुनाव के लिए बीजेपी और विपक्ष के बीच सियासी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। बेंगलुरू में हुई बैठक में विपक्षी दलों ने मास्टरस्ट्रोक चलते हुए अपने गठबंधन का नाम इंडिया (I.N.D.I.A )रखकर हर किसी को चौंका दिया। देश के नाम से जुड़ा ये शब्द बेहद कैची है और आसानी से हर किसी की जुबान पर आ जाएगा। अब लड़ाई भारत नाम को लेकर शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया ही था कि अब विपक्ष ने इसे भी इस्तेमाल करने का इरादा जाहिर कर दिया है। साफ तौर पर इंडिया के बाद अब भारत पर सियासी जंग होती दिख रही है।
पीएम मोदी ने दिया विपक्ष को जवाब
अपने गठबंधन का नाम इंडिया देने के साथ ही विपक्ष के इस फैसले का बीजेपी की तरफ से भी जवाब भी आने लगा। पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में भारत का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन नकारात्मकता पर बना है और यह कभी नहीं जीतेगा। उन्होंने कहा कि जब कोई गठबंधन वंशवादी और भ्रष्ट होगा तो देश हार जाएगा। विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री ने भारत की बात की और कहा कि एनडीए गरीबों और पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है।
विपक्ष का टैगलाइन, जीतेगा भारत...
वहीं, अपने गठबंधन के लिए इंडिया नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए जीतेगा भारत टैगलाइन को चुना है। सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कई नेताओं को लगा कि गठबंधन के नाम में भारत शब्द भी शामिल होना चाहिए। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया। कई नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कई नेताओं के संयुक्त प्रयासों से यह टैगलाइन चुनी गई है।
भारत टैगलाइन पर ऐसे लिया फैसला
भारत टैगलाइन पर आखिरी फैसला मंगलवार देर रात लंबे विचार-विमर्श के बाद लिया गया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और अब शिवसेना प्रमुख (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सुझाव दिया था कि विपक्षी गठबंधन की एक हिंदी टैगलाइन होनी चाहिए। बेंगलुरु में मंगलवार को समाप्त हुए विपक्ष के दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान I.N.D.I.A नाम को अंतिम रूप दिया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम भारत की लड़ाई होगी। राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई एनडीए और I.N.D.I.A, नरेंद्र मोदी और I.N.D.I.A, उनकी विचारधारा और I.N.D.I.A. के बीच है। भारत हमेशा सभी लड़ाई जीतता है।
अब भारत पर छिड़ी जंग
भारत को लेकर छिड़ी ये जंग अब तीखी होती जा रही है। जहां पीएम मोदी ने इस नकारात्मकता पर बना गठबंधन बताया तो असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा एक कदम और आगे बढ़ गए। सीएम सरमा ने अपने ट्विटर बायो से इंडिया शब्द ही हटा दिया। इसकी जगह उन्होंने भारत का इस्तेमाल किया है। नए सियासी कदम बता रहे हैं कि अगला चुनाव मुद्दों की बजाय नाम और सिंबल पर सिमट सकता है। जाहिर तौर पर विपक्षी दलों का इंडिया और भारत शब्दों का इस्तेमाल करना ये बताता है कि राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आगे बढ़ने वाली बीजेपी को उसी की जमीन पर चुनौती देने की तैयारी हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited