'भारत सहित 30 देशों में किए चुनाव प्रभावित', इजरायली हैकर्स के दावे के बाद दिग्गी ने फिर अलापा EVM का राग
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत के चुनावों में दखल देने के लिए एक इजरायली कंपनी के कथित इस्तेमाल के मामले की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकांश पार्टियां ईवीएम पर भरोसा नहीं करती हैं।
दिग्विजय सिंह ने रिपोर्ट को आधार बनाकर फिर उठाए ईवीएम पर सवाल
इजरायल की एक जासूसी फर्म (Israeli hackers) 'Team Jorge ' पर दुनिया के 30 देशों के चुनाव में दखल देने का आरोप लगा है। 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक इस फर्म के हैकर्स भारत (India) समेत, अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों में फेक न्यूज (Fake News) फैलाते हैं और और फिर हैकिंग को अंजाम देते हैं। इस हैकर्स ग्रुप का लीडर ताल हनान बताया जा रहा है जो वहां की स्पेशल फोर्स में नौकरी कर चुका है। 'द गार्जियन' के स्टिंग ऑपरेशन में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने भी इसे लेकर सरकार से जांच की मांग की है।
दिग्विजय सिंह ने उठाए सवालकांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया और कहा, 'चुनाव में धांधली BJP करती आई है। EVM हैक की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। केंद्रीय चुनाव से हमारी माँग है कि वीवीपेट स्लिप ७ सेकंड दिखा कर डब्बे में गिराने के बजाय मतदाता के हाथ में दे दें और वह वीवीपेट स्लिप बिना “चिप” की मत पेटी (Ballot Box) में डाल दें। मत पेटी की वीवीपेट स्लिप की गिनती हो जाए। क्योंकि कोई भी मशीन जिसमें “चिप” लगी हो उसे हैक किया जा सकता है। इस विषय में कई प्रश्न केंद्रीय चुनाव आयोग से पूछे गए हैं जिनका आज तक कोई उत्तर नहीं दिया गया है। देश के अधिकांश राजनीतिक दल EVM से चुनाव कराए जाने पर भरोसा नहीं करते।'
कांग्रेस हुई हमलावरइससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने इजरायली इकाई ‘टीम जॉर्ज’ और भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ का जिक्र करते हुए दावा किया कि देश के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दुष्प्रचार और ‘फर्जी खबरें’ फैलाई जा रही हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारत के नागरिकों के डाटा के साथ भी समझौता हो रहा है। खेड़ा ने दावा किया, ‘भारत के लोकतंत्र को भारत की ही सत्ताधारी पार्टी द्वारा हाइजैक किया जा रहा है। देश के लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए इजरायल की एजेंसी की मदद ली जा रही है। ये हिंदुस्तान में बैठकर दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी गुयाना से भारत के लिए रवाना, रूस ने यूक्रेन पर नई मिसाइलों से हमले का बनाया प्लान; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Cyclone Alert: IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी जारी की; तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश की आशंका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited