केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप

अरविंद केजरीवाल के बाद अब सीएम आतिशी ने अमित शाह को पत्र लिखा है। आतिशीी ने अपने पत्र में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए है। सीएम आतिशी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट पर भी सवाल उठाए है।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने केन्द्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में दिल्ली में रोहिंग्या लोगों को बसाने का मुद्दा उठाया गया है। सीएम आतिशी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट पर भी सवाल उठाए है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने 2022 में स्वीकारा कि रोहिंग्या को केंद्र सरकार ने बसाया है। सीएम आतिशी ने पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली वालों का हक मारकर रोहिंग्या को दे रही है। क्या केंद्र सरकार इंडो बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा करने मे नाकाम रही है।

केजरीवाल ने भी गृह मंत्री अमित शाह को लिखा था पत्र

बता दें, इससे पहले, दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। पत्र में केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की थी। केजरीवाल ने पत्र में लिखा था कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर, साथ ही हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन पर है। केजरीवाल ने लिखा था कि दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए। एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। मैं पूरी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed