'नोटों पर अल्लाह और जीजस को भी शामिल करें', केजरीवाल के दांव पर कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर की ये मांग!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने गुजरात चुनाव से ठीक पहले लक्ष्मी गणेश को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर सोशल मीडिया में भी खूब चर्चा हो रही है।
केजरीवाल के करेंसी नोट पर दिए गए बयान पर सलमान सोज ने साधा निशाना
Gujarat Elections से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक बयान ने सियासी घमासान मचा दिया है।केजरीवाल ने भारतीय करेंसी (Indian Currency) पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश (Lord Ganesha) और देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की फोटो भी लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इंटरनेशनल मार्केट में रुपये की ताकत बढ़ेगी। नोटों पर अगरलक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पूरा विपक्ष उनपर हमलावर है। इसके जवाब में कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि अल्लाह, जीसस, बुद्ध की तस्वीर भी नोट में शामिल की जानी चाहिए।
सलमान सोज का ट्वीटबीजेपी ने जहां केजरीवाल के इस बयान को चुनाव से पहले हिंदुत्व कार्ड खेलने वाला बयान बताया है वहीं कांग्रेस भी निशाना साधने में पीछे नहीं रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान सोज ने ट्वीट करते हुए कहा, 'डियर अरविंद केजरीवाल- अगर लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमें और भी समृद्धि मिले और अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध तथा महावीर को भी इसमें शामिल करें।' कांग्रेस नेता अपने ट्वीट की वजह से ट्रोल भी हो रहे हैं। एक यूजर ने उनसे "अल्लाह की तस्वीर को साझा करने" के लिए कहा।
केजरीवाल ने कही ये बातइससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिवाली की रात पूजा करते समय उनके मन में यह विचार आया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कई लोगों से बातचीत हुई है और इस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोशिशें तब कामयाब होती हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद साथ हो। तो उधर जैसे ही केजरीवाल ने लक्ष्मी गणेश पर बयान दिया तो बीजेपी से लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तक सभी ने जुबानी रॉकेट दागने शुरु कर दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited