विपक्षी एकता से ममता-केजरीवाल के बाद अब केसीआर 'OUT'? तेलंगाना CM पर बरसे शरद पवार, कांग्रेस भी है खिलाफ

Opposition Unity: इस समय विपक्षी एकता वाली गठबंधन से तीन पार्टियां साफ तौर पर बाहरी जाती दिख रही है, जिसमें बंगाल से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, दिल्ली से आप और तेलंगाना से बीआरएस। अतीत में तीनों पार्टियां कांग्रेस के बिना 2024 में गठबंधन बनाने की कोशिश कर चुकी है।

शरद पवार ने केसीआर की पार्टी को भाजपा की बी-टीम बताया

Opposition Unity: विपक्ष के कुनबे में जिस तरह से इन दिनों कलह मची है, उससे साफ है कि बीजेपी काफी खुश और सकून में होगी। जो विपक्ष राहुल गांधी की सजा और कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट होता दिख रहा था, वो अब लगभग टूट चुका है। आप और टीएमसी के बाद अब केसीआर की भी विपक्षी एकता वाली गठबंधन में शायद एंट्री बंद हो गई है। केसीआर पर कांग्रेस पहले से ही भरोसा नहीं कर पा रही थी, अब शरद पवार ने भी तेलंगाना सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस पर निशाना साध दिया है। पवार ने केसीआर पर जमकर हमला बोला है।

'भाजपा की बी-टीम है बीआरएस'

शरद पवार ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या केसीआर की पार्टी भाजपा की बी-टीम है। शरद पवार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि केसीआर केवल कांग्रेस और एनसीपी को निशाना बना रहे थे। पवार ने कहा- "इससे हमें लगता है कि क्या यह भाजपा की 'बी' टीम है।"

End Of Feed