सीएम शिंदे का 'योगी अवतार' बोले- गैंग, गैंगवार को मिट्टी में मिला देंगे, बिश्नोई को दी कड़ी चेतावनी
Lawrence Bishnoi : मंगलवार दोपहर बाद जब सीएम अभिनेता से मिलने पहुंचे तो गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई। सीएम के पहुंचने पर सलमान बाहर आए और उन्हें अपने साथ घर के अंदर ले गए। लॉरेंस अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
सलमान खान से उनके घर पर मुलाकात करते सीएम एकनाथ शिंदे।
Lawrence Bishnoi : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अभिनेता सलमान खान से उनके बांद्रा स्थित आवास पर मुलाकात की। अभिनेता से मुलाकात करने के बाद शिंदे जब घर से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात की। इस बातचीत में मुख्यमंत्री ने खुले तौर पर गैंगस्टर लॉरेंग बिश्नोई को चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि 'किसी तरह के गैंग अथवा गैंगवार की इजाजत नहीं दी जाएगी। हम किसी को ऐसा करने नहीं देंगे। हम लॉरेंस बिश्नोई को खत्म कर देंगे।' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी के माफियाओं को 'मिट्टी में मिलाने' की बात कुछ समय पहले कही थी।
गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं सलमान
बता दें कि गत रविवार की सुबह 5 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की। सलमान इसी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। फायरिंग में शामिल दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए हमलावरों के बारे में पुलिस ने बताया कि ये दोनों कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। लॉरेंस अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
सलमान के पिता सलीम खान से भी मिले शिंदे
मंगलवार दोपहर बाद जब सीएम अभिनेता से मिलने पहुंचे तो गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई। सीएम के पहुंचने पर सलमान बाहर आए और उन्हें अपने साथ घर के अंदर ले गए। सीएम ने सलमान के पिता सलीम खान से हाथ मिलाया।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा-शिंदे
मीडिया से बातचीत में शिंदे ने कहा, 'सरकार आपके साथ है। मैंने सलमान खान से यह बात कही है। दोनों आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनसे पूछताछ होगी। हम इस मामले की तह तक जाएंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए।'
आरोपियों ने तीन बार रेकी की थी
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कहने पर यह काम किया था। उन्होंने 14 अप्रैल को घटना को अंजाम देने से पहले अभिनेता के घर के आसपास तीन बार ‘रेकी’ की थी। बता दें कि बिहार के चंपारण के मूल निवासी विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले में माता नो माध गांव से गिरफ्तार किया गया था। जांच से पता चला कि उन्होंने पैसे के लिए गोलीबारी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited