सीएम शिंदे का 'योगी अवतार' बोले- गैंग, गैंगवार को मिट्टी में मिला देंगे, बिश्नोई को दी कड़ी चेतावनी

Lawrence Bishnoi : मंगलवार दोपहर बाद जब सीएम अभिनेता से मिलने पहुंचे तो गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई। सीएम के पहुंचने पर सलमान बाहर आए और उन्हें अपने साथ घर के अंदर ले गए। लॉरेंस अभी तिहाड़ जेल में बंद है।

सलमान खान से उनके घर पर मुलाकात करते सीएम एकनाथ शिंदे।

Lawrence Bishnoi : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अभिनेता सलमान खान से उनके बांद्रा स्थित आवास पर मुलाकात की। अभिनेता से मुलाकात करने के बाद शिंदे जब घर से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात की। इस बातचीत में मुख्यमंत्री ने खुले तौर पर गैंगस्टर लॉरेंग बिश्नोई को चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि 'किसी तरह के गैंग अथवा गैंगवार की इजाजत नहीं दी जाएगी। हम किसी को ऐसा करने नहीं देंगे। हम लॉरेंस बिश्नोई को खत्म कर देंगे।' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी के माफियाओं को 'मिट्टी में मिलाने' की बात कुछ समय पहले कही थी।

गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं सलमान

बता दें कि गत रविवार की सुबह 5 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की। सलमान इसी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। फायरिंग में शामिल दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए हमलावरों के बारे में पुलिस ने बताया कि ये दोनों कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। लॉरेंस अभी तिहाड़ जेल में बंद है।

End Of Feed