भारत के साथ अपनी दोस्ती को नाहयान ने दी नई ऊंचाई, UAE के राष्ट्रपति ने हिंदी में कही अपने दिल की बात
Mohamed Bin Zayed tweets in Hindi : इस मुलाकात के बाद X पर अपने पोस्ट में यूएई के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी में लगातार विस्तार हो रहा है। दोनों देशों के विकास में हमने सहयोग को और आगे ले जाने का संकल्प जताया।
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के लिए गुजरात आए हैं यूएई के राष्ट्रपति।
Mohamed Bin Zayed tweets in Hindi : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ भारत की दोस्ती एवं द्विपक्षीय रिश्ते लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं। विगत वर्षों में दोनों देशों के संबंध समय की कसौटी पर खरे भी उतरे हैं। आपसी संबंधों में आई घनिष्ठता, गर्माहट एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी केमेस्ट्री का इजहार यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने हिंदी में ट्वीट कर किया है। गुजरात वाइब्रेंट सम्मेलन में शामिल होने आए नाहयान की बुधवार सुबह अहमदाबाद में पीएम मोदी से मुलाकात हुई।
इस मुलाकात के बाद X पर अपने पोस्ट में यूएई के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी में लगातार विस्तार हो रहा है। दोनों देशों के विकास में हमने सहयोग को और आगे ले जाने का संकल्प जताया।
साझेदारी लगातार विस्तार ले रही है
नाहयान ने कहा, 'हमारे दोनों देशों को एकजुट करने वाले मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए आज मैंने अहमदाबाद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भारत और यूएई के बीच साझेदारी लगातार विस्तार ले रही है। आज की हमारी बातचीत में दोनों देशों के लोगों के आर्थिक और सतत् विकास में मदद को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई।'
नाहयान और पीएम मोदी के बीच शानदार केमेस्ट्री
अंतरराष्ट्रीय मंचों एवं द्विपक्षीय दौरों के समय दोनों नेताओं के बीच केमेस्ट्री दिखती आई है। दोनों नेता एक दूसरे को अच्छी तरह समझते और मुद्दों पर ज्यादातर एक जैसी राय रखते हैं। दोनों को करीब लाने में उनकी सोच और राय की एक बड़ी भूमिका मानी जाती है। भारत एवं पीएम मोदी के साथ अपनी घनिष्ठता दिखाने के लिए नाहयान पहले भी हिंदी में ट्वीट कर चुके हैं।
2023 में भी हिंदी में किया ट्वीट
साल 2023 में जब पीएम मोदी यूएई के आधिकारिक दौर पर गए थे तो भी नाहयान ने हिंदी में ट्वीट किया। 15 जुलाई 2023 को अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'मुझे आज अबू धाबी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का मौका मिला। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों की चल रही प्रगति, सतत वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में हमारे साझा हित और हमारे देशों एवं हमारे लोगों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।'
नाहयान का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे पीएम
नाहयान मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उनका स्वागत पीएम मोदी ने किया। बाद में दोनों नेताओं ने शाम को एक रोड शो में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भारत में आपका स्वागत है मेरे भाई, महामहिम मोहम्मद बिन जायद नाहयान। आपका हमारे यहां आना सम्मान की बात है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited