Rahul Gandhi's disqualification: राहुल गांधी को बड़ा झटका, अब कांग्रेस उठाने जा रही ये कदम

Rahul Gandhi's disqualification: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सच बोलने वालों को सदन के अंदर नहीं रखना है, इसीलिए वो (सत्ता पक्ष) सदन के बाहर निकाल रहे हैं लेकिन हम सदन के बाहर भी बोलेंगे, सदन के अंदर भी बोलेंगे और सार्वजनिक मंचों पर भी हम बोलते रहेंगे।

संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए गए राहुल गांधी।

Rahul Gandhi's disqualification: मानहानि मामले में गुजरात सेशन कोर्ट से दो साल की सजा पाए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिए गए हैं। अब वह सांसद नहीं रहे। लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उनकी अयोग्यता की पुष्टि की। राहुल की अयोग्यता से कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। राहुल की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार शाम 5 बजे एक आपात बैठक बुलाई है। जो नेता दिल्ली में हैं वो AICC मुख्यालय पर होनी वाली बैठक में शामिल होंगे, जबकि दिल्ली के बाहर पार्टी के जो नेता हैं वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़ेंगे।

संबंधित खबरें

खड़गे ने कहा-हम चुप नहीं रहेंगे

संबंधित खबरें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सच बोलने वालों को सदन के अंदर नहीं रखना है, इसीलिए वो (सत्ता पक्ष) सदन के बाहर निकाल रहे हैं लेकिन हम सदन के बाहर भी बोलेंगे, सदन के अंदर भी बोलेंगे और सार्वजनिक मंचों पर भी हम बोलते रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed