संदेशखाली में हथियारों की बरामदगी के BJP आक्रामक, सुवेंदु बोले-TMC को आतंकी संगठन घोषित करें, गिरफ्तार हों ममता

Suvendu Adhikari : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे। इस छापे में रिवॉल्वर और विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आक्रामक हो गई है।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी।

Suvendu Adhikari : संदेशखाली में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एक पुलिस रिवॉल्वर और विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आक्रामक हो गई है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि संदेशखाली में जो भी हथियार जब्त हुए हैं, वे सभी विदेशी हैं। देश विरोध गतिविधियों में आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ। इस तरह के हथियार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल होते हैं। मैं तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने की मांग करता हूं।

ममता बनर्जी की गिरफ्तारी हो-अधिकारी

अधिकारी ने कहा कि 'यह राज्य स्वर्ग है। खाड़ीकुल, एगरा में लोगों ने जो ट्रेलर देखा था आरडीएक्स और संदेशखाली में घातक हथियार बरामद होने के बाद उन्होंने आज पूरी मूवी देखी। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। मैं ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने और टीएमसी को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग करता हूं।'

भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

बता दें कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे। इस छापे में रिवॉल्वर और विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई, बम निरोधक दस्ते, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने उत्तर 24 परगना जिले में सुंदरबन के किनारे एक गांव में छापेमारी की।

End Of Feed