आपके बिना शर्त वाले प्यार ने मेरी रक्षा की- इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए लिखी इमोशनल चिट्ठी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड से इस्तीफा देकर रायबरेली से सांसद बने रहना पसंद किया है। राहुल गांधी वायनाड से इस्तीफा दे चुका हैं और प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।

राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए लिखी चिट्ठी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से सांसदी छोड़ चुके हैं। वायनाड से वो दो बार जीत चुके हैं। राहुल की जगह अब प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसी बीच अब राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के नाम चिट्ठी लिखी है। यह इमोशनल चिट्ठी लिखते हुए राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया है।

वायनाड के लोगों के नाम राहुल गांधी की चिट्ठी

राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा- "वायनाड के प्यारे बहनों और भाइयों, मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। जब मैं मीडिया के सामने आपको अपने फैसले के बारे में बताने के लिए खड़ा था तब आपने मेरी आंखों में उदासी देखी होगी। तो, मैं दुखी क्यों हूं? मैं आपसे पांच साल पहले मिला था। पहली बार जब मैं आपसे मिलने आया था, तो मैं आपका समर्थन मांगने आया था। मैं आपके लिए एक अजनबी था और फिर भी आपने मुझ पर विश्वास किया। आपने मुझे बेपनाह प्यार और स्नेह से गले लगाया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस समुदाय से हैं या आप किस धर्म को मानते हैं या आप कौन सी भाषा बोलते हैं।"

End Of Feed