Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाने वाले नेताओं में शुमार हुए लालू यादव, शरद पवार भी नहीं जाएंगे

Lalu Prasad Yadav: लालू यादव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शामिल होने के न्योते को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद किसी दिन अयोध्या का दौरा करेंगे।

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्र में शामिल नहीं होंगे लालू प्रसाद यादव।

Lalu Prasad Yadav: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले नेताओं में ताजा नाम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जुड़ गया है। लालू यादव ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने वह अयोध्या नहीं जाएंगे।साथ ही लालू ने कहा कि नीतीश कुमार से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे पर कहा कि इतना जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होता है।

लालू यादव से पहले आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शामिल होने के न्योते को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद किसी दिन अयोध्या का दौरा करेंगे।

पवार ने भी कार्यक्रम से बनाई दूरी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को लिखे पत्र में पवार ने कहा, '22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह राम लला का दर्शन करने आएंगे। तक तक मंदिर निर्माण का कार्य भी पूरा हो जाएगा।' कांग्रेस सहित 'इंडी' ब्लॉक के अन्य दलों ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बनाई। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने भी कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह सपरिवार मंदिर का दर्शन करने आएंगे।

End Of Feed