ED के समन पर केजरीवाल बोले-किसी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं, BJP पर साधा निशाना

Arvind Kejriwal speaks on ED Summons: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) केजरीवाल को तीन बार समन जारी कर चुका है लेकिन वह तीनों बार जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि ईडी केजरीवाल को चौथा समन भेजने की तैयारी कर रहा है।

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि वह उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) केजरीवाल को तीन बार समन जारी कर चुका है लेकिन वह तीनों बार जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि ईडी केजरीवाल को चौथा समन भेजने की तैयारी कर रहा है।

ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी पूंजी-केजरीवाल

केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय आया है जब ऐसी चर्चा चल रही है कि आबकारी नीति घोटाला मामले के मनीलॉन्ड्रिंग केस में ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। भाजपा मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी पूंजी मेरी ईमानदारी है और वे इस पर धब्बा लगाना चाहते हैं।'

'मुझे चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है भाजपा'

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, 'मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि ईडी की ओर से भेजा गया समन अवैध है। भाजपा का इरादा मेरे खिलाफ जांच कराने का नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए मुझे प्रचार करने से रोकना है। वे जांच के बहाने मुझे बुलाना और फिर गिरफ्तार करना चाहते हैं।' ईडी ने बुधवार को कहा कि वह केजरीवाल द्वारा भेजे गए जवाब की समीक्षा कर रहा है।

End Of Feed