Allu Arjun Released : रात जेल में काटने के बाद से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रशंसकों में भारी उत्साह

Allu Arjun Released from Jail: तेलंगाना की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल में एक रात काटने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन की रिहाई हो गई है। वह जेल से बाहर आ गए हैं। थियेटर के बाहर मची भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो जाने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

allu arjun

जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन।

Allu Arjun Released from Jail: तेलंगाना की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल में एक रात काटने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन की रिहाई हो गई है। वह जेल से बाहर आ गए हैं। थियेटर के बाहर मची भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो जाने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। निचली अदालत ने अभिनेता को 14 दिनों की न्यायिक भेजने का फैसला सुनाया। अदालत के इस फैसले के खिलाफ और जमानत के लिए अभिनेता तेलंगाना हाई कोर्ट पहुंचे। हाई कोर्ट ने 50 हजार के रुपए के निजी मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी जेल प्रशासन ने उन्हें रात में रिहा नहीं किया।

हम कानूनी कार्रवाई करेंगे-वकील

अल्लू अर्जुन की रिहाई को देखते हुए शनिवार सुबह अभिनेता के आवास की सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई। बढ़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां तैनात किए गए। रिहाई के समय जेल के बाहर अभिनेता के रिश्तेदार और परिवार के लोग मौजूद रहे। अभिनेता के वकील अशोक रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अल्लू अर्जुन को रिहाई का आदेश वाले कोर्ट के आदेश की कॉपी जेल प्रशासन को मिली थी लेकिन उन्होंने अभिनेता को रिहा नहीं किया। इन्हें इसका जवाब देना होगा। रात में अवैध रूप से उन्हें हिरासत में रखा गया। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

भगदड़ में एक महिला की गई जान

अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में आज ही हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेज दिया गया था। चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह

चिक्कड़पल्ली थाने में केस दर्ज

हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया है। अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था।

पुलिस ने कहा-हादसे के लिए अभिनेता जिम्मेदार

हैदराबाद पुलिस का कहना है कि थियेटर जब अभिनेता पहुंचे तो वह अपनी सनरूफ वाली कार में सवार थे। उन्होंने प्रशंसकों को देखकर हाथ लहराया जिसके बाद लोग बेकाबू हो गए। इस हादसे के लिए अल्लू अर्जून का एक्शन जिम्मेदार था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के समय उसने अभिनेता के साथ कोई बदसलूकी नहीं की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited