आतंकवादी संगठनों को कुचलें', श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद एलजी मनोज सिन्हा के सख्त निर्देश
Srinagar grenade attack:श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद एलजी मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आतंकवादी संगठनों को कुचलें।
श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद एलजी मनोज सिन्हा के सख्त निर्देश
Srinagar grenade attack: मनोज सिन्हा ने कहा कि नागरिकों पर हमला करने वालों को अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। श्रीनगर ग्रेनेड हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को सुरक्षा बलों से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को 'कुचलने' के लिए कहा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "श्रीनगर में ग्रेनेड हमले पर एलजी ने डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी और जोरदार जवाब देने का निर्देश दिया।"
उन्होंने कहा कि नागरिकों पर हमला करने वालों को अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी संगठनों को कुचलने की 'पूरी आजादी' है। उन्होंने कहा, "आपको आतंकवादी संगठनों को कुचलने की पूरी आजादी है और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी है।" इस हमले में 12 नागरिक घायल हुए।
ये भी पढ़ें- श्रीनगर में TRC के पास खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड हमला, ब्लास्ट में 12 लोग हुए घायल
'नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं है'
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए कहा कि नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं है।
"पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की सुर्खियाँ छाई हुई हैं। श्रीनगर में 'रविवार के बाज़ार' में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता," सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा।
सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस बाढ़ को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा, "सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस बाढ़ को जल्द से जल्द रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।"
श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर के मारे जाने के एक दिन बाद ग्रेनेड हमला हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited