आतंकवादी संगठनों को कुचलें', श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद एलजी मनोज सिन्हा के सख्त निर्देश

Srinagar grenade attack:श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद एलजी मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आतंकवादी संगठनों को कुचलें।

श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद एलजी मनोज सिन्हा के सख्त निर्देश

Srinagar grenade attack: मनोज सिन्हा ने कहा कि नागरिकों पर हमला करने वालों को अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। श्रीनगर ग्रेनेड हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को सुरक्षा बलों से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को 'कुचलने' के लिए कहा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "श्रीनगर में ग्रेनेड हमले पर एलजी ने डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी और जोरदार जवाब देने का निर्देश दिया।"

उन्होंने कहा कि नागरिकों पर हमला करने वालों को अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी संगठनों को कुचलने की 'पूरी आजादी' है। उन्होंने कहा, "आपको आतंकवादी संगठनों को कुचलने की पूरी आजादी है और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी है।" इस हमले में 12 नागरिक घायल हुए।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed