Sambhal Temple: संभल के मंदिर को खोले जाने के बाद उसके कुंए से मिली दो क्षतिग्रस्त मूर्तियां
Sambhal Ancient Temple Reopen: संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को फिर से खोला गया, इस मंदिर के पास एक कुंए में देवी लक्ष्मी की एक क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली है एक स्थानीय नागरिक के अनुसार देवी पार्वती की भी एक मूर्ति मिली है।
संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को फिर से खोला गया
Sambhal Ancient Temple: संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गये भस्म शंकर मंदिर के कुएं में दो खंडित मूर्तियां मिली हैं। अधिकारियों ने सोमवार यह जानकारी दी। श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था।
मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी। मौके पर मौजूद संजीव शर्मा ने बताया कि कुंए में देवी लक्ष्मी की एक क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली है, उनके अनुसार देवी पार्वती की भी एक मूर्ति मिली है।
सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पार्वती की मूर्ति कुएं में 15-20 फुट की गहराई पर मिली।संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी के जरिए सूचना मिली है कि वहां दो मूर्तियां मिली हैं।उन्होंने बताया कि बाकी जानकारी जुटाई जा रही है।यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में स्थित है, जो शाही जामा मस्जिद से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है। इस मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर किए गए सर्वे के दौरान विरोध प्रदर्शन होने पर हिंसा हुई थी।
ये भी पढ़ें- संभल में परत-दर-परत खुल रहे राज, मंदिर के बाद अब कुएं से मिली मूर्तियां; ASI को लिखा गया पत्र
जिला प्रशासन ने कुंए और मंदिर की 'कार्बन डेटिंग' के वास्ते भारतीय पुरात्व सर्वे को पत्र लिखा है। 'कार्बन डेटिंग' प्राचीन स्थलों से मिली पुरातत्विक कलाकृतियों के काल निर्धारण की एक प्रविधि है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited