'मुझे आज वैसी ही पीड़ा हुई जैसी अपने पिता की मौत पर हुई थी', वायनाड की त्रासदी देख भावुक हुए राहुल गांधी

Rahul Gandhi : वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज उन्हें वैसी ही पीड़ा हुई जैसी अपने पिता की मौत पर हुई थी। वायनाड त्रासदी के बारे में जिक्र करते हुए उनका गला रुंध गया।

Rahul Gandhi

वायनाड में राहुल गांधी।

मुख्य बातें
  • वायनाड में मंगलवार को भीषण भूस्खलन हुआ, त्रासदी में भारी नुकसान
  • स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी
  • उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं, लोगों से मिलने के बाद भावुक हुए राहुल

Rahul Gandhi : वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज उन्हें वैसी ही पीड़ा हुई जैसी अपने पिता की मौत पर हुई थी। वायनाड त्रासदी के बारे में जिक्र करते हुए उनका गला रुंध गया। इस मौके पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे।

पूरा देश आज वायनाड के बारे में चिंतित है-राहुल

राहुल ने कहा, 'यहां आकर आज मुझे वैसी ही पीड़ा और दुख महसूस हुआ जैसा मेरे पिता की मौत पर हुआ था। यहां लोगों ने केवल अपना पिता नहीं खोया है बल्कि उनका पूरा परिवार समाप्त हो गया है। इन लोगों के प्रेम के हम ऋणी हैं। पूरा देश आज वायनाड के बारे में चिंतित है।' राहुल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि यह जगह राजनीतिक बात करने की है। यहां लोगों को मदद की जरूरत है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि यहां हर तरह की मदद पहुंचे। राहुल ने कहा, 'उन्हें यहां राजनीति नहीं करनी है। मैं केवल वायनाड के लोगों के बारे में सोचना चाहता हूं।'

वायनाड के चूरलमाला का दौरा किया

इससे पहले कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वायनाड के चूरलमाला का दौरा किया जहां विनाशकारी भूस्खलन की वजह से कई जानें चली गयीं एवं कई परिवार बर्बाद हो गये।’ पार्टी ने इन नेताओं के दौरे की तस्वीरें भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कीं। वहां से राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पाडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये जहां शवों को रखा गया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वहां पीड़ित परिवारों से बातचीत की। पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से सांसद के.सी. वेणुगोपाल एवं कई अन्य कांग्रेस नेता भी दोनों के साथ थे।

यह भी पढ़ें-नहीं चलेगी झूठ की दुकान, पूरे रेल नेटवर्क पर लगाएंगे 'कवच', दिन-रात एक कर देंगे...विपक्ष पर बरसे रेल मंत्री वैष्णव

सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे राहुल

पार्टी द्वारा जारी उनके इस दौरे के कार्यक्रम के अनुसार दोनों भाई-बहन बाद में मेप्पाडी में दो राहत शिविरों में जायेंगे। गांधी ने 2019 में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। हाल के लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर वायनाड से जीत दर्ज की। इसके साथ-साथ वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी विजयी हुए। उन्होंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से जून में इस्तीफा दे दिया जहां उपचुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है। इससे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सुबह साढ़े नौ बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे। वायनाड जिले में मंगलवार की सुबह मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन ने मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों को प्रभावित किया, जिसमें अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 173 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited