'मुझे आज वैसी ही पीड़ा हुई जैसी अपने पिता की मौत पर हुई थी', वायनाड की त्रासदी देख भावुक हुए राहुल गांधी

Rahul Gandhi : वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज उन्हें वैसी ही पीड़ा हुई जैसी अपने पिता की मौत पर हुई थी। वायनाड त्रासदी के बारे में जिक्र करते हुए उनका गला रुंध गया।

वायनाड में राहुल गांधी।

मुख्य बातें
  • वायनाड में मंगलवार को भीषण भूस्खलन हुआ, त्रासदी में भारी नुकसान
  • स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी
  • उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं, लोगों से मिलने के बाद भावुक हुए राहुल
Rahul Gandhi : वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज उन्हें वैसी ही पीड़ा हुई जैसी अपने पिता की मौत पर हुई थी। वायनाड त्रासदी के बारे में जिक्र करते हुए उनका गला रुंध गया। इस मौके पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे।

पूरा देश आज वायनाड के बारे में चिंतित है-राहुल

राहुल ने कहा, 'यहां आकर आज मुझे वैसी ही पीड़ा और दुख महसूस हुआ जैसा मेरे पिता की मौत पर हुआ था। यहां लोगों ने केवल अपना पिता नहीं खोया है बल्कि उनका पूरा परिवार समाप्त हो गया है। इन लोगों के प्रेम के हम ऋणी हैं। पूरा देश आज वायनाड के बारे में चिंतित है।' राहुल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि यह जगह राजनीतिक बात करने की है। यहां लोगों को मदद की जरूरत है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि यहां हर तरह की मदद पहुंचे। राहुल ने कहा, 'उन्हें यहां राजनीति नहीं करनी है। मैं केवल वायनाड के लोगों के बारे में सोचना चाहता हूं।'

वायनाड के चूरलमाला का दौरा किया

इससे पहले कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वायनाड के चूरलमाला का दौरा किया जहां विनाशकारी भूस्खलन की वजह से कई जानें चली गयीं एवं कई परिवार बर्बाद हो गये।’ पार्टी ने इन नेताओं के दौरे की तस्वीरें भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कीं। वहां से राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पाडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये जहां शवों को रखा गया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वहां पीड़ित परिवारों से बातचीत की। पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से सांसद के.सी. वेणुगोपाल एवं कई अन्य कांग्रेस नेता भी दोनों के साथ थे।
End Of Feed