'मुख्तार को मारने में पूरी मशीनरी लगी हुई है', माफिया डॉन के भाई अफजाल अंसारी का गंभीर आरोप

Mukhtar Ansari: आईसीयू और मेडिकल कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अंसारी का इलाज हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है। सूत्रों के मुताबिक मुख्तार ने पेट में लगातार दर्द होने की शिकायत की थी।

Mukhtar Ansari: गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने अपने भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की सेहत पर बड़ा बयान दिया है। अफजाल ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उसके भाई को मारने के लिए सरकार की पूरी मशीनरी लगी हुई है। मुख्तार को मारने की कोशिश की गई है। बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मु्ख्तार अंसारी की सोमवार रात तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

मुख्तार ने पेट में दर्द होने की शिकायत की थी

आईसीयू और मेडिकल कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अंसारी का इलाज हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है। सूत्रों के मुताबिक मुख्तार ने पेट में लगातार दर्द होने की शिकायत की थी। जेल में बाथरूम जाते समय वह गिर पड़ा जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

बांदा पहुंचे मुख्तार के परिजन

जानकारी के मुताबिक मुख्तार के तबीयत बिगड़ने की जानकारी प्रशासन ने उसके परिवार वालों को दी। उन्हें वायरलेस से संदेश भेजकर तत्काल अस्पताल बुलाया गया। परिजन बांदा पहुंच गए हैं लेकिन अभी किसी को मुख्तार से मिलने की इजाजत नहीं है।

End Of Feed