भारत में अवैध रूप से घुस कर कोलकाता जाने की तैयारी में थे 3 बांग्लादेशी, सुरक्षाबलों ने अगरतला में धर दबोचा

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 3 ऐसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो भारत में अवैध रूप से घुसने की तैयारी में थे। जब ये अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेने वाले थे, तभी अरेस्ट हो गए।

अगरतला में अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • अगरतला में 3 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार
  • ट्रेन में सवार हो भागने की थी तैयारी
  • कोलकाता जाने की थी तैयारी

भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को रेलवे पुलिस ने अगरतला में पकड़ा है। ये बांग्लादेशी, अगरतला रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुके थे और वहां से ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में थे, तभी रेलवे पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन

अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी अधिकारी (OC) ने बताया कि रविवार को त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और खुफिया विभाग के संयुक्त अभियान के बाद गिरफ्तारी की गई।

End Of Feed