भारत में अवैध रूप से घुस कर कोलकाता जाने की तैयारी में थे 3 बांग्लादेशी, सुरक्षाबलों ने अगरतला में धर दबोचा
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 3 ऐसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो भारत में अवैध रूप से घुसने की तैयारी में थे। जब ये अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेने वाले थे, तभी अरेस्ट हो गए।
अगरतला में अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार
- अगरतला में 3 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार
- ट्रेन में सवार हो भागने की थी तैयारी
- कोलकाता जाने की थी तैयारी
भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को रेलवे पुलिस ने अगरतला में पकड़ा है। ये बांग्लादेशी, अगरतला रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुके थे और वहां से ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में थे, तभी रेलवे पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी हो गए हैं इतने बदनाम कि अब खाड़ी देश ही वीजा देने से कर रहे हैं इनकार, लंबी है अपराधों की लिस्ट
सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन
अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी अधिकारी (OC) ने बताया कि रविवार को त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और खुफिया विभाग के संयुक्त अभियान के बाद गिरफ्तारी की गई।
बांग्लादेशियों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान नोआखली के छोटन दास (19) और बिष्णु चंद्र दास (20) और हबीगंज के मोहम्मद मालेक (30) के रूप में हुई है, जिन्हें आज दोपहर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आगे बताया कि वे कथित तौर पर दूसरे राज्य के लिए ट्रेन पकड़ने के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका गंतव्य कोलकाता था। गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों को आगे की पूछताछ के लिए अगरतला GRP पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
और भी लोगों की तलाश
अधिकारियों को संदेह है कि इस मामले से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं, और अतिरिक्त गिरफ्तारियों की उम्मीद है। अगरतला GRP पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, और संदिग्धों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited