अग्निपथ योजना से बढ़ेगी देश की ताकत, इसका लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना, पीएम मोदी ने दिया हर सवाल का जवाब

पीएम मोदी ने द्रास करगिल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने भाषण में अग्निवीर मुद्दे पर अपनी बात रखी और इसे लेकर राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया। पीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी।

पीएम मोदी

PM Modi of Agnipath Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को यहां इस युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के अधिकारियों और सैनिकों के सम्मान में द्रास युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को लद्दाख में करगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई में जीत के बाद ‘ऑपरेशन विजय’ के सफल समापन की घोषणा की थी। युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में 26 जुलाई के दिन को 'करगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

अग्निवीर योजना पर दिया जवाब

इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में अग्निवीर सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और इसे लेकर राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया। पीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी। सच्चाई ये है अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और युवा मातृभूमि के सेवा के लिए आगे आएगा। सेना द्वारा किए गए जरूरी रिफॉर्म का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है।

End Of Feed