BJP सांसद कंगना रनौत को राष्ट्रदोह मामले में नोटिस, अदालत ने किया तलब
Kangana Ranaut: वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का वाद दायर किया था। कंगना रनौत पर 26 अगस्त को टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने और इसके पहले 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने का आरोप है।

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut: उत्तर प्रदेश के आगरा की एक विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रदोह के एक मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका देते हुए नोटिस जारी किया। आगरा की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने कंगना को नोटिस जारी किया। बता दें, कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं।
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का वाद दायर किया था, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया था लेकिन न तो वह खुद आईं और न ही उनकी ओर से कोई हाजिर हुआ। अदालत ने माना कि कंगना को पहला नोटिस प्राप्त नहीं हुआ इसलिए दोबारा नोटिस कर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी गयी।
क्या है मामला
अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत पर 26 अगस्त को टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने और इसके पहले 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने का आरोप है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

J&k Bunkers: 'भारत-पाकिस्तान सीमा पर 9500 बंकर बनाए गए, और बनाए जाएंगे'

Operation Sindoor के बाद भारत-पाक तनाव में ट्रंप की एंट्री से विपक्ष नाराज़, सरकार पर दबाव विशेष सत्र की मांग

असम पंचायत चुनाव में NDA की बल्ले-बल्ले; PM मोदी ने वोटर्स का जताया आभार, बोले- हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ रहेंगे जारी

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश

'कश्मीर मुद्दा' भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला, किसी तीसरे पक्ष की इसमें भूमिका नहीं होगी'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited