'मुझे अपने भारतीय कनेक्शन पर गर्व है', भारत आने से पहले ऋषि सुनक का बड़ा बयान

Rishi Sunak News : ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि साल 2023 भारत के लिए उपलब्धियां वाला वर्ष है और पीएम मोदी के साथ होने वाली मुलाकात में वह उनसे वैश्विक चुनौतियों एवं इनसे निपटने में भारत-ब्रिटेन की भूमिका पर चर्चा करेंगे। सुनक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में ये बातें कहीं।

Rishi sunak

पीएम मोदी से बातचीत को लेकर काफी आशान्वित हैं सुनक।

Rishi Sunak News : जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आने से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ा बयान दिया है। सुनक ने कहा है कि उन्हें अपने भारतीय कनेक्शन पर गर्व है। ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि साल 2023 भारत के लिए उपलब्धियां वाला वर्ष है और पीएम मोदी के साथ होने वाली मुलाकात में वह उनसे वैश्विक चुनौतियों एवं इनसे निपटने में भारत-ब्रिटेन की भूमिका पर चर्चा करेंगे। सुनक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में ये बातें कहीं।

भारत-ब्रिटेन को करीब लाएगी ट्रेड डील-सुनक

भारत-ब्रिटेन के व्यापार समझौते के बारे में सुनक ने कहा कि दोनों देशों के बीच कारोबार का हर पहलू नई नौकरियां पैदा करने और उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा विकल्प देने वाला है। यह भारत और ब्रिटेन के लोगों के बीच रिश्ते को मजबूत बनाने वाला है। यूक्रेन युद्ध पर ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यदि एक संप्रभु देश यूक्रेन पर हमले करते रहे तो इसका खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा। एक स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक देश के रूप में यूक्रेन को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है।

'भारत के साथ खड़ा है ब्रिटेन'

सुनक ने आगे कहा कि जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भारत की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के साथ ब्रिटेन मुस्तैदी के साथ खड़ा रहेगा। भारत की भव्यता, विभिन्नता एवं इसकी आशातीत सफलता इसे योग्य बनाती है कि वह जी-20 जैसे सम्मेलनों की अध्यक्षता करे।

एफटीए पर भारत-ब्रिटेन कर रहे बातचीत

इससे पहले सुनक ने कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता ‘प्रगति’ पर है और देश केवल उसी समझौते पर सहमत होगा जो ब्रिटेन के हित में हो।‘डाउनिंग स्ट्रीट’ (प्रधानमंत्री आवास) की ओर से मंत्रिमंडल की बैठक पर जारी एक बयान के अनुसार, ‘उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है और वह केवल उसी दृष्टिकोण पर सहमत होंगे जो पूरे ब्रिटेन के हित में होगा।’बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आर्थिक रूप से और सभी लोकतंत्रों के समक्ष पेश होने वाली वैश्विक चुनौतियों से निपटने में ब्रिटेन का एक अपरिहार्य भागीदार है। उन्होंने कहा कि हमें अब ब्रिटेन-भारत संबंधों को मजबूत करना चाहिए।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited