लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 नक्सली ढेर
29 Maoists killed in Kanker : बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 नक्सली ढेर।
- बस्तर रेंज में किसी ऑपरेशन में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं
- बस्तर और कांकेर में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होना है, 3 जवान भी घायल हुए हैं
- उपमुख्यमंत्री ने मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताया है और इसका श्रेय सुरक्षाकर्मियों को दिया है
29 Maoists killed in Kanker : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान 19 अप्रैल को कांकेर में 26 अप्रैल को होना है। मतदान से पहले सुरक्षाबलों की यह बड़ी कामयाबी है। बस्तर क्षेत्र में चलाए गए किसी अभियान के दौरान मारे गए नक्सलियों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार है जब किसी मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इसका श्रेय बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जाता है।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों को माओवादियों के उत्तरी बस्तर डिवीजन के नक्सली शंकर, ललिता, राजू समेत अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें-5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार
भारी मात्रा में हथियार बरामद
सूचना के बाद छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया था। दल आज दोपहर लगभग दो बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।पुलिस अधिकारी ने बताया, ''प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से 29 नक्सलियों का शव, एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल और .303 बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।''सुंदरराज ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
बीएसएफ के दो निरीक्षक, एक डीआरजी का जवान घायल
उन्होंने बताया, ''मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जा रहा है। जवानों की हालत खतरे से बाहर है।'' पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इन नक्सलियों में माओवादियों के उत्तर बस्तर डिवीजन के बड़े नेता शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ के दो निरीक्षक और एक डीआरजी का जवान घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
सुरक्षा बल पूरी तरह से हावी रहे
इस घटना के साथ ही इस वर्ष में अब तक कांकेर सहित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 79 नक्सलियों को मार गिराया है। इस महीने की दो तारीख को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए थे। जबकि 27 मार्च को छह नक्सली मारे गए थे। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ को बस्तर पुलिस द्वारा नक्सलवाद पर "सर्जिकल स्ट्राइक" करार देते हुए कहा, "नक्सल विरोधी मोर्चे पर यह पहली बार हुआ कि आमने-सामने की लड़ाई में सुरक्षा बल पूरी तरह से हावी रहे। उन्होंने नक्सलियों को सम्भलने का मौका नहीं दिया।''
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मणिपुर हिंसा के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया ये आग्रह, कहा- दौरा कीजिए
आज की ताजा खबर Live 17 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम, मणिपुर हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया ये आग्रह; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
बरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखे खंभे से टकराई मालगाड़ी, इंजन क्षतिग्रस्त
मणिपुर में स्थिति फिर बिगड़ी, लोगों की मौत को लेकर दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में घुसी भीड़
सुप्रीम कोर्ट में बदल गया मामलों की लिस्टिंग का नियम, अब बुधवार और गुरुवार को नियमित सुनवाई वाले मामले सूचीबद्ध नहीं होंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited