लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 नक्सली ढेर

29 Maoists killed in Kanker : बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 नक्सली ढेर।

मुख्य बातें
  • बस्तर रेंज में किसी ऑपरेशन में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं
  • बस्तर और कांकेर में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होना है, 3 जवान भी घायल हुए हैं
  • उपमुख्यमंत्री ने मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताया है और इसका श्रेय सुरक्षाकर्मियों को दिया है

29 Maoists killed in Kanker : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान 19 अप्रैल को कांकेर में 26 अप्रैल को होना है। मतदान से पहले सुरक्षाबलों की यह बड़ी कामयाबी है। बस्तर क्षेत्र में चलाए गए किसी अभियान के दौरान मारे गए नक्सलियों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार है जब किसी मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इसका श्रेय बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जाता है।

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों को माओवादियों के उत्तरी बस्तर डिवीजन के नक्सली शंकर, ललिता, राजू समेत अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें-5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार

End Of Feed