दक्षिण भारत में होगा एक नई पार्टी का जन्म, अपनी सियासी पारी का आगाज करेंगे एक्टर विजय

Tamilnadu New Party : अभिनेता विजय की टीम के अहम सदस्य के हवाले से कहा गया है कि 'अपनी पार्टी को चुनाव आयोग में पंजीकृत कराने के लिए हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है।' इस साल लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव 2026 में होना है।

तमिलनाडु के मशहूर अभिनेता हैं विजय।

Tamilnadu New Party : दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में एक नए राजनीतिक दल का उदय होने जा रहा है। मशहूर अभिनेता विजय अपनी पार्टी लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि विजय को इस नई पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है। रिपोर्टों में अभिनेता की टीम के अहम सदस्य के हवाले से कहा गया है कि 'अपनी पार्टी को चुनाव आयोग में पंजीकृत कराने के लिए हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है।' अभिनेता की तैयारी 2026 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने की है।

पार्टी के महापरिषद की हुई बैठक

सूत्रों के मुताबिक रजिस्टेशन से पहले हुई एक बैठक में पार्टी के महापरिषद के करीब 200 सदस्यों ने हिस्सा लिया। पार्टी के महासचिव, कोषागार की नियुक्ति और केंद्रीय कार्यकारी समिति बना दी गई है। पार्टी का नाम एवं उसके पंजीयन पर फैसला करने का अधिकार परिषद ने विजय को सौंपा है। इसके बाद पार्टी चुनाव मैदान में उतर जाएगी।

विस चुनाव से पहले चुनाव मैदान में आएंगे विजय

अभिनेता की यह नई पार्टी कब चुनावी मैदान में उतरेगी, इस पर सूत्र ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विजय ताल ठोकेंगे। पार्टी के संभावित नाम के बारे में सूत्र ने कहा कि तमिलनाडु की परंपरा को ध्यान में रखते हुए इसमें कड़गम नाम निश्चित रूप से होगा।

End Of Feed