​सभी दलों के सांसदों से PM मोदी की अपील-जनवरी 2029 के बाद आपस में लड़ लेंगे, अभी साढ़े चार साल काम करने का समय

Parliament Mansoon session : पीएम मोदी ने कहा कि 'जनवरी 2029 आप उसके बाद जाइए मैदान में, उन छह महीने में जो खेल खेलने हैं खेल लीजिए लेकिन तब तक सिर्फ देश और देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सामर्थ्य एवं सशक्तिकरण के लिए एक जनांदोलन का हिस्सा बनिए ताकि 2047 के विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा किया जा सके।'

PM Modi

संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी।

मुख्य बातें
  • 22 जुलाई से मानसून सत्र की की शुरुआत हो गई, पीएम ने मीडिया को संबोधित किया
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान हम आपस में खूब लड़े, अब काम करने का समय
  • सभी दलों के सांसदों से पीएम ने अपील की, कहा-साढ़े चार साल देश के लिए करें काम
Parliament Mansoon session : संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को एकजुट होकर देश हित में काम करने की अपील की। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम ने कहा कि जनवरी से अब तक हम लोगों के बीच काफी लड़ाई हो चुकी है, अब काम करने का समय है। पीएम ने कहा कि 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वह सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर काम करने की अपील करते हैं।

जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली-पीएम

पीएम ने कहा, 'आज भारत में एक प्रकार से अवसरों की भरमार है। यह अपने आप में भारत की विकास यात्रा का एक अहम पड़ाव है। हम गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जितना सामर्थ्य था, जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली। जनता को जो बात बतानी थी बता दी। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन वह दौर समाप्त हो गया है। देशवासियों ने अपना निर्णय दिया। अब चुने गए सभी सांसदों कर्तव्य है कि आने वाले पांच वर्ष के लिए हमें देश के लिए लड़ना है। एक और नेक बनकर जूझना है।'

'विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए करें काम'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा कि हम आने वाले चार साढ़े चार साल दल से ऊपर उठकर केवल देश के लिए काम करें। जनवरी 2029 आप उसके बाद जाइए मैदान में, उन छह महीने में जो खेल खेलने हैं खेल लीजिए लेकिन तब तक सिर्फ देश और देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सामर्थ्य एवं सशक्तिकरण के लिए एक जनांदोलन का हिस्सा बनिए ताकि 2047 के विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा किया जा सके।'

राजनाथ बोले-सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार

इससे पहले सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी मुद्दों पर खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार रहने की बात कहते हुए विपक्षी दलों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जो हंगामा और व्यवधान किया, वह संसदीय परंपरा के लिए उचित नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited