मतदान से पहले अनंतनाग में टारगेट किलिंग, बिहार के प्रवासी मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की

Jammu and Kashmir : पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद इलाके की घेरेबंदी कर आंतकियों की तलाश की जा रही है। इसके पहले एक पोस्ट में पुलिस ने कहा कि शाह को बिजबेहरा के जाबिलपोरा में गोली मारी गई। इस साल घाटी में यह इस तरह की तीसरी घटना है।

अनंतनाग में प्रवासी मजदूर की हत्या।

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर टार्गेट किलिंग की है। अनंतनाग जिले में बिहार से आए प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारी ने एक्स पर कहा कि मारे गए प्रवासी मजदूर की पहचान राजू शाह के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद इलाके की घेरेबंदी कर आंतकियों की तलाश की जा रही है। इसके पहले एक पोस्ट में पुलिस ने कहा कि शाह को बिजबेहरा के जाबिलपोरा में गोली मारी गई। इस साल घाटी में यह इस तरह की तीसरी घटना है।

सात मई को अनंतनाग में चुनाव

बता दें कि यह घटना ऐसे समय हुई है जब अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है। इससे पहले आतंकवादियों ने यहां शहर के हब्बा कदल क्षेत्र के शल्ला कदल इलाके में पंजाब के अमृतसर के एक श्रमिक अमृतपाल सिंह की सात फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में अन्य गैर-स्थानीय श्रमिक रोहित माशी घायल हो गया था और एक दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। वह भी अमृतसर का रहने वाला था।
End Of Feed