Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा से पहले UP ATS ने अयोध्या में पकड़े 3 संदिग्ध, अर्श डल्ला गैंग से जुड़े होने की आशंका, पूछताछ जारी

Ayodhya News: डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में किसी आतंकी संगठन के साथ इनके संबंधों की पुष्टि नहीं हुई है। हिरासत में लिए गए युवकों में दो युवक राजस्थान के सीकर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एटीएस ने अयोध्या में अर्श डल्ला गैंस से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ा है। यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस के अधिकारी इन तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। गुरुवार को इन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। इनकी खालिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ संबंध होने की आशंका की जांच की जा रही है। डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में किसी आतंकी संगठन के साथ इनके संबंधों की पुष्टि नहीं हुई है। हिरासत में लिए गए युवकों में दो युवक राजस्थान के सीकर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

इलाके में ड्रोन से नजर

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो रही है। लता मंगेशकर चौक के पास सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एटीएस संभाल रही है। राम मंदिर एवं उसके आस पास के इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ड्रोन एवं प्रशिक्षित सुरक्षित बलों के जरिए स्थानों की निगरानी की जा रही है। रामपथ पर गुरुवार को बख्तरबंद गाड़ियों एवं मोटरबाइक काफिले के साथ यूपी एटीएस ने मार्च निकाला और सुरक्षा का जायजा लिया।

राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम 22

राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए आवश्यक हर अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। 121 ‘आचार्य’ अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं। राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited