चुनाव से पहले MP Congress में घमासान तेज! कमलनाथ के CM फेस को लेकर अरुण यादव का चौंकाने वाला जवाब

चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस कि तरफ से CM Face पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Arun Yadav ने Kamalnath को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें Kamalnath के सीएम फेस नहीं होने की बात कही है।

Arun Yadav: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद (CM Face) के चेहरे को लेकर यादव ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद तय होगा कि एमपी में सीएम कौन होगा। यादव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

बयान के कई मायनेअरुण यादव ने कहा कि हमारे यहां पहले इस बात की घोषणा नहीं होती है कि कौन चेहरा होगा? मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये सत्ता आने के बाद तय होगा और 2023 में मध्य प्रदेश में कौन नेतृत्व करेगा ये चुनाव के बाद तय होगा। अरुण यादव ने कहा कि आज की तारीख में कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और राहुल गांधी तथा खड़गे जी का नेतृत्व जी हमें यहां मिल रहा है। सत्ता आने के बाद तय करेंगे की मुख्यमंत्री कौन होगा। यादव ने कहा कि विधायक तय करेंगे कि कौन सीएम होगा।

दिग्गज नेता रहे हैं अरुण यादवअरुण यादव को मध्य प्रदेश कांग्रेस का कद्दावर नेता माना जाता है और राहुल गांधी के करीबी नेताओं में उनकी गिनती होती है। सियासत में मिली राजनीति का अरुण यादव ने जमकर फायद उठाया और पहली बार में ही उन्होंने खरगोन संसदीय सीट पर उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की और फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। 2009 में उन्होंने खंडवा लोकसभा सीट से उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता नंदकुमार सिंह चौहान को शिकस्त दी जिसके बाद यादव को यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया था।

End Of Feed