Opposition Meeting से पहले पीएम मोदी को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव, देखें ये Video
Opposition Unity Meet: बिहार की महागठबंधन सरकार ने 23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की सबसे महत्वपूर्ण बैठक के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है।
बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav on PM Modi: लोकसभा चुनाव बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल होने पर देश भर में रैलियों के जरिए जनता तक अपनी उपलब्धियां पहुंचा रही है वहीं सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं जेडीयू नेता नीतीश कुमार गैर बीजेपी गठबंधन वाले दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।
नीतीश कुमार फिर BJP से हाथ मिलाएंगे, तेजस्वी को दिखाएंगे अंगूठा, जीतन राम मांझी का दावा
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले, बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- 'सभी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बैठक एक संकेत है कि आने वाले समय में बदलाव होगा। बदलाव जरूरी है क्योंकि जनता के मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण हैं यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं हो रहा है। यह देश के लोगों के लिए चुनाव है, इसलिए यह उनके मुद्दों पर लड़ा जाएगा - मोदी के नाम पर नहीं'
'पटना से ही हमेशा बदलाव देखने को मिला है'
वहीं इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता पटना आ रहे हैं और पटना से ही जेपी आंदोलन की शुरुआत हुई और पटना से ही हमेशा बदलाव देखने को मिला है। गौर हो कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को कैसे हराना है, इस पर रणनीति पर चर्चा के लिए 23 जून को विपक्षी नेताओं की एक अहम बैठक पटना में होने वाली है और लगभग 15 राजनीतिक दल इस महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा होंगे।
ममता, केजरीवाल, खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार मौजूद रहेंगे
बैठक में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार मौजूद रहेंगे। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, नेशनल फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और वाम दलों के नेताओं के बैठक में मौजूद रहने की बात कही जा रही है। बैठक का स्थान पटना में 1 अणे मार्ग स्थित बिहार के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के अंदर नेक संवाद कक्ष होगा, बैठक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगी।
नीतीश के भाषण के साथ शुरू होगी बैठक की कार्यवाही!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,मुख्य भाषण देकर कार्यवाही शुरू करेंगे। नीतीश कुमार के उद्घाटन भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण होगा वहीं शरद पवार के सुझाव विपक्षी नेताओं के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।
विपक्ष से पीएम का चेहरा कौन होगा?
वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि 'उनका (विपक्ष) पीएम का चेहरा कौन होगा? ममता तो कह रही हैं कांग्रेस पार्टी सीपीएम से दोस्ती करेगी तो मैं नहीं आऊंगी, मैं विरोध करूंगी, ये आपस में ही खटपट हैं, ये कुर्सी के लिए स्वार्थी लोगों का एक गठबंधन है'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, वाशिंगटन में अपराधियों ने ले ली जान
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited