सपा-कांग्रेस- AAP में सब ठीक! गुजरात में अहमद पटेल की बेटी हुईं नाराज, यूपी में सलमान खुर्शीद बिफरे

Lok Sabha Election 2024: गुजरात की भरूच सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल और यूपी की फर्रूखाबाद सीट से सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ते रहे है। अब इंडिया गठबंधन में ये दोनों सीटें क्रमश: आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के पास चली गई हैं।

मुमताज पटेल-सलमान खुर्शीद

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन के अंदर आखिरकार समझौता हो ही गया है। यूपी में जहां सपा व कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है तो वहीं दिल्ली, गुजरात, गोवा, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। हालांकि, इस सीट शेयरिंग में कई ऐसी सीटें कांग्रेस के खाते से छिटक गई हैं, जहां से पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव लड़ते रहे हैं। ऐसे में अब नाराजगी भी सामने आने लगी है।

इसका हालिया उदाहरण गुजरात की भरूच सीट है। आप व कांग्रेस के बीच हुए समझौते में यह सीट आप के खाते चली गई है। जबकि गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल की यह पारंपरिक सीट रही है। वह यहां से 3 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं। अहमत पटेल की बेटी मुमताज पटेल को उम्मीद थी कि कांग्रेस इस सीट से उन्हें या उनके भाई फैसल को उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

सामने आई नाराजगी

भरुच सीट पर अब आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। ऐसे में मुमताज पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से दिल की गहराईयों से माफी मांगती हूं। मैं आपकी निराशा समझ सकती हूं। साथ मिलकर, हम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे, हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

End Of Feed