Ahmedabad Weather: अहमदाबाद में जमकर हो रही बारिश, जानिए अगले एक-दो घंटे तक कैसा रहेगा मौसम
Ahmedabad Weather: रविवार शाम अहमदाबाद के कई हिस्सों में भारी गरज के साथ बारिश हुई। कई स्थानों से ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम
Ahmedabad Weather: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है। सारी तैयारियां हो चुकी थीं, तभी अहमदाबाद में बारिश होनी शुरू हो गई। पिछले कुछ घंटों से अहमदाबाद में बारिश हो रही है। जिसके कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। मैच में देरी हो रही है, ऐसे में सवाल ये है कि बारिश कब रुकेगी? रुकेगी भी कि नहीं? जानिए अगले एक दो घंटे में अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा।
ओलावृष्टि भी हुई
रविवार शाम अहमदाबाद के कई हिस्सों में भारी गरज के साथ बारिश हुई। कई स्थानों से ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि मई में इस तरह की भारी बारिश की संभावना आमतौर पर नहीं होती है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
भारी बारिश के कारण अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल के समापन समारोह में देरी हुई। वहीं मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि बारिश 1-2 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है। अहमदाबाद में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने "शहर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ वर्षा होने की भविष्यवाणी की है।
मैच का क्या होगा
अगर स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हुआ तो फाइनल कल खेला जा सकता है। अगर मैच नौ बजकर 40 मिनट पर भी शुरू होता है तो पूरा खेला जायेगा। नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है । रिजर्व दिन पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी । गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited