Ahmednagar: 'अहमदनगर' नहीं अब कहिए 'अहिल्या बाई होलकर', CM शिंदे ने नाम बदलने का किया एलान

Ahmednagar Name Changed: महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले को अब अहिल्याबाई होलकर के नाम से जाना जाएगा, सीएम शिंदे ने इसे लेकर एलान किया है।

अहमद नगर जिले को अब अहिल्याबाई होलकर के नाम से जाना जाएगा

Maharashtra Ahmednagar Name Changed: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अहमदनगर (Ahmednagar) जिले के नाम को बदलने का एलान किया है, अब इस जिले को अहिल्या बाई होलकर (Ahilya Bai Holkar) के नाम पर रखा जाएगा, सीएम एकनाथ शिंदे ने जिले के नाम को बदलने का बुधवार को एलान किया, गौर हो कि 31 मई को अहिल्याबाई होलकर की जयंती है, इसी मौके पर सीएम शिंदे ने जिले के नाम को बदलने का एलान कर दिया ध्यान रहे कि जिले का नाम बदलने की मांग लगातार की जा रही थी जिसपर शिंदे सरकार ने अमल कर दिया है।

अहिल्याबाई होल्कर, मालवा राज्य की रानी के जन्मस्थान अहमदनगर में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती से जुड़ी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने यह ऐलान किया, इस मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

औरंगाबाद का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर'

गौर हो कि इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर हवाईअड्डे का नाम 'देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाईअड्डा' रखा गया था, उनके नाम पर मध्य प्रदेश और सोलापुर में दो विश्वविद्यालयों का नाम रखा गया है वहीं हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' और उस्मानाबाद का नाम बदलकर 'धाराशिव' किया जा चुका है।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed