G20 समिट में विदेशी मेहमानों का स्वागत करेगी AI एंकर, 16 भाषाओं में करेगी बात

G20 Summit 2023: एग्जीबिशन में AI एंकर्स और डांसिंग गर्ल सेंटर ऑफ एट्रैक्शन होंगी। एक्जीबिशन हॉल नम्बर 14 के सामने होगा जहां पूरी डिजिटल दीवार होगी। ये एंकर 16 भाषाओं में बात कर सकेगी, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, जापान, कोरियन चीन, रूस, टर्की, एरेबिक डच, पॉर्टगीज, बांग्ला, इंडोनेशिया की भाषा शामिल हैं।

जी 20 समिट में AI एंकर करेगी मेहमानों का स्वागत

G20 Summit 2023: राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर जबरदस्त तरीके से तैयारी चल रही है। कई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसी क्रम में जी20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों को AI एंकर अटेंड करेंगे और उनका स्वागत करेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से एक खास प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जहां पर मेहमानों का स्वागत AI एंकर करेंगे।

Times Now नवभारत को मिली जानकारी के मुताबिक पूरे हॉल में 'भारत लोकतंत्र की जननी है' को डिजिटल फार्मेट में दिखाया जाएगा। एग्जीबिशन में AI एंकर्स और डांसिंग गर्ल सेंटर ऑफ एट्रैक्शन होंगी। एक्जीबिशन हॉल नम्बर 14 के सामने होगा जहां पूरी डिजिटल दीवार होगी।

G20 Summit

16 भाषाओं में बात करेगी AI एंकर

मोहनजोदड़ो का डासिंग गर्ल पांच फीट की होगी, जो सरस्वती सिंधु सभ्यता को बताएगी। इस डांसिंग गर्ल को रामजी सुतार ने तैयार किया है। यह पांच फीट की होगी और इसका वजन 120 किलो का होगा। यह रिशेप्शन एरिया के सामने एक रोटेशन पैनल पर होगी। पूरा एग्जीबिशन कैसा होगा यह आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के जरिए से बताया जाएगा। एक AI एंकर तैयार की गई है, जो यह बताएगी कि कहां, कैसे और किस तरह जाया जाएगा। ये एंकर 16 भाषाओं में बात कर सकेगी, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, जापान, कोरियन चीन, रूस, टर्की, एरेबिक डच, पॉर्टगीज, बांग्ला, इंडोनेशिया की भाषा शामिल हैं।

End Of Feed