दक्षिण भारत में BJP को बड़ा झटका, NDA से अलग हुई AIADMK
AIADMK: एआईएडीएमके डिप्टी संयोजक केपी मुनुसामी ने कहा कि एआईएडीएमके की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव में आज से भाजपा एवं एनडीए के साथ सभी तरह के संबंध समाप्त करने पर सहमति बनी। एआईएडीएमके नेता ने आगे कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस एवं कार्यकर्ताओं के बारे में लगातार अनावश्यक टिप्पणियां कर रहे थे।

भाजपा के साथ एआईएडीएमके का गठबंधन टूटा।
दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने एनडीए से अलग होने की घोषणा की है। एआईएडीएमके डिप्टी संयोजक केपी मुनुसामी ने कहा कि एआईएडीएमके की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव में आज से भाजपा एवं एनडीए के साथ सभी तरह के संबंध समाप्त करने पर सहमति बनी। एआईएडीएमके नेता ने आगे कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस एवं कार्यकर्ताओं के बारे में लगातार अनावश्यक टिप्पणियां कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद रिश्तों में आई खटास
भाजपा के साथ अपने दशकों पुराने रिश्तों की समाप्ति की घोषणा पर पार्टी ने अपने कार्यालय के बाहर पटाखे छोड़े। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ नेता सीएन अन्नादुरई के बारे में विवादास्पद बयान दिया। इस बयान के बाद भाजपा एवं एआईएडीएमके के रिश्तों में खटास आ गई थी।
अन्नामलाई ने कथित रूप से कहा था कि साल 1956 में मदुरई के एक कार्यक्रम में अन्नादुरई ने हिंदुत्व का अपमान किया। भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि अन्नादुरई मदुरई में छिपे रहे और माफी मांगने के बाद वह वहां से बचकर निकले।
2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी AIADMK
एनडीए से एआईएडीएमके का अलग होना 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है। यह ऐसे समय हुआ है जब भाजपा अपने गठबंधन एनडीए में अपने सहयोगियों की संख्या बढ़ा रही है। पार्टी ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव वह अकेले लड़ेगी। एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी सफाई
इस मामले पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती ने कहा, ‘हमारे नेतृत्व को अन्नामलाई को हटाने का विचार पसंद नहीं है क्योंकि वह पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और इसका शानदार ढंग से विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने केवल राज्य में सनातन धर्म विवाद के दौरान अन्नादुरई को लेकर एक टिप्पणी की थी।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

India-Pak Conflict: राहुल गांधी और खरगे ने लिखा पीएम को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग रखी

नहीं खत्म हुआ पाक का 'खौफ'? इंडियन एयरफोर्स बोली- अभी भी जारी है Operation Sindoor

यह निजी नागरिक का बयान, अपमानजनक भाषा अनुचित...ईरान के विदेश मंत्री पर यूट्यूबर की टिप्पणी को लेकर भारत ने की स्थिति साफ

भारत के बहुत आभारी हैं- पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट करने पर बोले जूडिया पर्ल, पत्रकार बेटे को जैश ने दिया था मार

असम में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू, परिसीमन के बाद पहली बार हुई थी वोटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited