दक्षिण भारत में BJP को बड़ा झटका, NDA से अलग हुई AIADMK

AIADMK: एआईएडीएमके डिप्टी संयोजक केपी मुनुसामी ने कहा कि एआईएडीएमके की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव में आज से भाजपा एवं एनडीए के साथ सभी तरह के संबंध समाप्त करने पर सहमति बनी। एआईएडीएमके नेता ने आगे कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस एवं कार्यकर्ताओं के बारे में लगातार अनावश्यक टिप्पणियां कर रहे थे।

भाजपा के साथ एआईएडीएमके का गठबंधन टूटा।

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने एनडीए से अलग होने की घोषणा की है। एआईएडीएमके डिप्टी संयोजक केपी मुनुसामी ने कहा कि एआईएडीएमके की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव में आज से भाजपा एवं एनडीए के साथ सभी तरह के संबंध समाप्त करने पर सहमति बनी। एआईएडीएमके नेता ने आगे कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस एवं कार्यकर्ताओं के बारे में लगातार अनावश्यक टिप्पणियां कर रहे थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद रिश्तों में आई खटास

भाजपा के साथ अपने दशकों पुराने रिश्तों की समाप्ति की घोषणा पर पार्टी ने अपने कार्यालय के बाहर पटाखे छोड़े। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ नेता सीएन अन्नादुरई के बारे में विवादास्पद बयान दिया। इस बयान के बाद भाजपा एवं एआईएडीएमके के रिश्तों में खटास आ गई थी।

अन्नामलाई ने कथित रूप से कहा था कि साल 1956 में मदुरई के एक कार्यक्रम में अन्नादुरई ने हिंदुत्व का अपमान किया। भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि अन्नादुरई मदुरई में छिपे रहे और माफी मांगने के बाद वह वहां से बचकर निकले।

End Of Feed