Himachal Politics Crisis: लगातार मंडरा रहा सरकार गिरने का खतरा, खड़गे को AICC ऑब्जर्वर ने सौंपी रिपोर्ट; दिए ये सुझाव

Himachal political crisis : हिमाचल राजनीतिक घटनाक्रम पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ऑब्जर्वर ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है। रिपोर्ट से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी टाइम्स नाउ नवभारत के पास मौजूद है। आपको बताते हैं कि आलाकमान को रिपोर्ट के जरिए क्या सुझाव दिए गए हैं।

हिमाचल में कांग्रेस का क्या होगा?

Himachal Political Crisis Latest Updates: हिमाचल प्रदेश की सियासत में बीते दिनों जमकर उठापटक का दौर देखने को मिला। राज्यसभा चुनाव में अजब खेला हो गया। छह कांग्रेस विधायकों ने बगावत कर दी, जिसके सरकार गिरने का डर सताने लगा। हालांकि किसी तरह सरकार तो बच गई, लेकिन पार्टी में कलेश बढ़ने लगा। इसी के बाद कांग्रेस पार्टी ने हालात का मुआयना करने के लिए ऑब्जर्वर भेजा। ऑब्जर्वर की रिपोर्ट में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से लेकर सरकार गिरने तक की कहानी बताई गई है। किस तरह प्रियंका गांधी की सक्रियता ने फिलहाल तो सरकार बचाया, लेकिन बीजेपी के ऑपरेशन लोटस से बचाने का कांग्रेस का क्या प्लान है?

हिमाचल की सियासत: ऑब्जर्वर कमेटी में कौन-कौन?

डीके शिवकुमार(उपमुख्यमंत्री, कर्नाटक)

भूपिन्दर सिंह हुड्डा(पूर्व CM, हरियाणा)

End Of Feed