तवांग सेक्टर में पुख्ता है सेना की तैयारी, 2 दिनों तक आसमान में गरजेंगे राफेल, सुखोई और अपाचे

IAF military exercise : तवांग के इस वीडियो में भारतीय सेना के जवानों को क्विक रिएक्शन ट्रेनिंग दी जा रही है। बुमला में भारत और चीन बॉर्डर पर सेना लगातार अभ्यास करती रहती है। इस खास ट्रेनिंग में भारतीय सेना के जवान आक्रामक मुद्रा में घातक हमले की तैयारी करते हैं।

मुख्य बातें
  1. तवांग सेक्टर के यांग्त्सी में गत नौ दिसंबर को चीनी सेना पीएलए भारतीय सीमा में दाखिल हुई
  2. तभी उनका सामना भारतीय जवानों के साथ हुआ, इस झड़प में चीन के कई सैनिक जख्मी हुए
  3. भारतीय जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन्हें पीछे धकेला, भारतीय जवान भी घायल हुए
IAF military exercise : वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर चीन कभी भी अपनी चालबाजी दिखा देता है। गत नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से में पीएलए के साथ हुई झड़प इसी बात को दर्शाती है। चीन के इन दुस्साहसिक करतूतों का सामना और उसका माकूल जवाब देने के लिए भारतीय सेना के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं। किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए उन्हें हर तरह का प्रशिक्षण मिला हुआ है। वे समय-समय पर अपनी इस काबिलियत और हुनर को निखारते भी रहते हैं। सेना की तैयारियों का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें दुश्मन को धूल चटाने की एक खास तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है।
संबंधित खबरें

कुछ दिनों पहले का है तैयारी का यह वीडियो

संबंधित खबरें
तवांग के इस वीडियो में भारतीय सेना के जवानों को क्विक रिएक्शन ट्रेनिंग दी जा रही है। बुमला में भारत और चीन बॉर्डर पर सेना लगातार अभ्यास करती रहती है। इस खास ट्रेनिंग में भारतीय सेना के जवान आक्रामक मुद्रा में घातक हमले की तैयारी करते हैं। यह वीडियो कुछ वक्त पहले का है लेकिन यह वीडियो उसी तवांग सेक्टर में भारतीय सेना की तैयारियों को दिखाता है जहां 9 दिसंबर को पीएलए के सैनिकों को खदेड़ा गया था। इसमें इस ट्रेनिंग में दिखाया जा रहा है कि कैसे युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना के सभी रेजिमेंट एक साथ मिलकर युद्ध को अंजाम दे सकते हैं और पेट्रोलिंग के दौरान चीन की सेना से मुठभेड़ होने पर कैसे उन्हें टक्कर दी जाती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed