फ्लाइट में 2 साल के बच्चे की बंद हो गईं सांसे, फिर जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं

AIIMS Delhi Doctors Save Baby Life In vistara: जब एयरलाइन की उड़ान यूके-814 हवा में थी, तभी दो साल के बच्चे की सांसे रुक गईं। इसके बाद हवाई जहाज के चालक दल ने आपातकालीन घोषणा कर जहाज पर मौजूद डॉक्टरों से सहायता मांगी। फ्लाइट में 5 डॉक्टर मौजूद थे, जिन्होंने बच्ची का इलाज किया।

दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने बचाई बच्ची की जान

AIIMS Delhi Doctors Save Baby Life In vistara: डॉक्टरों का भगवान का रूप माना जाता है। वे समय-समय पर यह साबित भी करते हैं कि उनका पेशा सबसे ऊपर है। ऐसा ही कुछ बेंगलुरू से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट में हुआ, जब डॉक्टरों ने हवाई यात्रा के दौरान ही न केवल बच्चे की जान बचाई बल्कि अपने डॉक्टरी पेशे को भी साबित किया।

दरअसल, जब एयरलाइन की उड़ान यूके-814 हवा में थी, तभी दो साल के बच्चे की सांसे रुक गईं। इसके बाद हवाई जहाज के चालक दल ने आपातकालीन घोषणा कर जहाज पर मौजूद डॉक्टरों से सहायता मांगी। इत्तेफाक से फ्लाइट में दिल्ली AIIMS के पांच डॉक्टर भी सफर कर रहे थे। उन्होंने कॉल का जवाब दिया और तुरंत बच्चे को बचाने में जुट गए।

दिल्ली एम्स ने दी जानकारी

दिल्ली एम्स ने इस घटना की पुष्टि की है। ट्विटर पर इस घटना की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसमें बताया गया कि डॉक्टरों की टीम इंडियन सोसाइटी फॉर वैस्कुलर एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के एक सम्मेलन से लौट रही थी, तभी वह फ्लाइट में थे। पांचों में एक एनेस्थेसिस्ट और कार्डियक रेडियोलॉजिस्ट थे। एम्स दिल्ली ने एक्स पर लिखा, "यह 2 साल की सियानोटिक(जन्मजात होने वाला हृदय रोग) बच्ची थी, जिसका इंट्राकार्डियक रिपेयर के लिए ऑपरेशन किया गया था।

End Of Feed