AIIMS निदेशक की रेजिडेंट डॉक्टरों से अपील, फिर से शुरू करें काम, मरीजों को दें राहत

AIIMS निदेशक ने भारत सरकार और सुप्रीम कोर्ट के रुख का हवाला देते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है। क्या-क्या कहा जानिए।

एम्स डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

AIIMS Doctors Protest: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक ने एम्स नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करने की अपील की ताकि रोगी देखभाल सेवाएं सामान्य हो सकें। एम्स निदेशक ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि पूरा एम्स परिवार दिल्ली और पूरे देश में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के मु्ददे पर एकजुट है। हालांकि, एक डॉक्टर के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि जिन मरीजों को हमारी जरूरत है वे निराश न हों और उनकी जांच की जाए।

भारत सरकार स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सभी डॉक्टरों से काम पर भी लौटने की अपील की है। इसके मद्देनजर हमारी सभी रेजिडेंट डॉक्टरों से अपील है कि वे जल्दी से काम पर लौटें ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें।

बता दें कि देश भर के डॉक्टर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में हड़ताल पर हैं और आरोपियों सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग कर रहे हैं।

End Of Feed