कैंसर पीड़ितों को AIIMS देगा बड़ी राहत, फ्री में मिलेंगी महंगी दवाएं; देखें लिस्ट

Delhi AIIMS: AIIMS की जेनेरिक फार्मेसी की लिस्ट में 296 दवाएं थीं, जो फ्री में दी जाती हैं, लेकिन अब दवाओं की कुल संख्या 359 हो गई है। AIIMS के इस कदम से इलाज कराने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज मे फायदा होगा।

एम्स में मुफ्त मिलेंगी 359 तरह की दवाएं।

Delhi AIIMS: एम्स में 359 तरह की दवाएं मुफ्त मिलेंगी। जेनेरिक फार्मेसी की सूची में विस्तार किया गया है। कैंसर, मधुमेह, गठिया और सोरायसिस सहित अन्य मरीजों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। मरीजों की दवाओं की कमी को देखते हुए मौजूदा सूची में 63 दवाएं जोड़ी गईं हैं। एम्स की फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं की सूची अभी तक 296 थी, जो नए फैसले के बाद बढ़कर 359 हो गई हैं।

दिल्ली AIIMS ने दिवाली से पहले गंभीर बीमारियों से परेशान मरीजों को बड़ी राहत दी है। इलाज के दौरान मरीजों को मुफ्त में दी जाने वाली दवाओं की लिस्ट में 63 नई दवाएं शामिल की गयी है, इसमें गोलियों के अलावा कई इंजेक्शन भी शामिल हैं, जिनका इलाज में इस्तेमाल किया जाता है ।

पहले मुफ्त में मिलती थीं 296 दवाएं

कैंसर, डायबिटीज, अर्थराइटिस और सोरायसिस समेत कई बड़ी बीमारियों की दवाएं अब AIIMS में मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी। इससे पहले AIIMS की जेनेरिक फार्मेसी की लिस्ट में 296 दवाएं थीं, जो फ्री में दी जाती हैं, लेकिन अब दवाओं की कुल संख्या 359 हो गई है। AIIMS के इस कदम से इलाज कराने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज मे फायदा होगा।

End Of Feed