ओवैसी ने नेतन्याहू को बताया 'शैतान, युद्ध अपराधी', PM मोदी से दखल देने की गुजारिश की

Israel Hamas War : हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मैं फिलीस्तीन के साथ खड़ा होता आया हूं और उसे अपना समर्थन देना जारी रखूंगा। आज भी हजारों की संख्या में गाजा के लोग लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें मेरा लाखों सैल्यूट! नेतन्याहू एक शैतान, अत्याचारी और युद्ध अपराधी है। इजरायल अब गाजा पर जमीनी हमले करने की तैयारी में है।

ओवैसी ने नेतन्याहू को बताया 'शैतान, युद्ध अपराधी', PM मोदी से दखल देने की गुजारिश की

Israel Hamas War : आतंकवादी संगठन हमास पर इजरायल के हमलों के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना शैतान से करते हुए पीएम मोदी से गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने और उनकी मदद करने की अपील की है। बीते आठ दिनों से जारी युद्ध में दोनों तरफ से अब तक 3,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

'नेतन्याहू एक शैतान, अत्याचारी और युद्ध अपराधी'

हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मैं फिलीस्तीन के साथ खड़ा होता आया हूं और उसे अपना समर्थन देना जारी रखूंगा। आज भी हजारों की संख्या में गाजा के लोग लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें मेरा लाखों सैल्यूट! नेतन्याहू एक शैतान, अत्याचारी और युद्ध अपराधी है। हमारे यहां के एक बाबा मुख्यमंत्री ने कहा है कि फिलीस्तीन का नाम लेने वालों के खिलाफ केस दर्ज होंगे। तो बाबा मुख्यमंत्री सुनिए मैं फिलीस्तीन का झंडा और अपना तिरंगा दोनों गर्व के साथ लहराऊंगा। मैं फिलीस्तीन के साथ खड़ा हूं।'

ओवैसी बोले-फिलीस्तीन केवल मुस्लिमों का मुद्दा नहीं

एआईएमआईएम नेता ने आगे कहा कि फिलीस्तीन के नागरिकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी से दखल देने का अनुरोध करते हैं। ओवैसी ने कहा कि फिलीस्तीन केवल मुस्लिमों का मुद्दा नहीं है बल्कि यह मानवीय मसला है। बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास ने गत सात अक्टूबर को जमीन, हवा और समुद्र के जरिए इजरायल पर अचानक से हमले किए। इन हमलों के बाद इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है। इस युद्ध में अब तक 3,600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

भारत सरकार चला रही 'ऑपरेशन अजय'

इजरायल से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत सरकार 'ऑपरेशन अजय' चला रही है। इजराइल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था रविवार सुबह दिल्ली पहुंचा। तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने पहले घोषणा की थी कि बेन गुरियन हवाई अड्डे से शनिवार को दो उड़ानें संचालित की जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited