'मैं किसी के बाप से डरने वाला नहीं, मुख्तार का नाम लेकर कह रहा हूं वो शहीद है...' वाराणसी में बोले ओवैसी

Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं मुख्तार का नाम लेकर कह रहा हूं किसी के बाप से डरने वाला नहीं हूं। मुख्तार अंसारी एक इंसान था, उसे जेल के अंदर जहर देकर मारा दिया। वह शहीद है और शहीदों के बारे में कहा गया है कि शहीदों को मुर्दा कभी मत कहो, वह जिंदा है।

असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में एक जनसभा को सबांधित किया। इस दौरान उन्होंने, भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ विपक्ष के कई नेताओं पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही ओवैसी ने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत का आरोप भी सरकार पर लगाया, उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी जेल में था और उसे जहर देकर मारा गया, इसके साथ ही ओवैसी ने माफिया मुख्तार को शहीद का दर्जा भी दिया। भरे मंच से ओवैसी ने अतीक अहमद की हत्या पर भी सवाल खड़े किए।
ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनारस मोदी का नहीं, बल्कि उस्ताद बिस्मिल्लाह और तुलसीदास की गंगा जमुनी तहजीब का शहर है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछड़े समाज के लिए एक विकल्प के लिए बनाया गया है, पीडीएम को इंसाल के लिए बनाया गया है। हम 50 साल से वोट देने वाले बने, लेकिर अब हम वोट लेने वाले बनेंगे। संघ, बीजेपी, समाजवादी पार्टी या अन्य पार्टियां सिर्फ जुबान से इंसान की बात करती हैं, लेकिन जमीन पर अमली जामा पहनाने का काम नहीं करतीं।

मुख्तार को बताया शहीद
इस दौरान ओवैसी ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का भी जिक्र छेड़ा। एआईएमआईएम चीफ ने कहा, मैं मुख्तार का नाम लेकर कह रहा हूं किसी के बाप से डरने वाला नहीं हूं। मुख्तार अंसारी एक इंसान था, उसे जेल के अंदर जहर देकर मारा दिया। वह शहीद है और शहीदों के बारे में कहा गया है कि शहीदों को मुर्दा कभी मत कहो, वह जिंदा है। उन्होंने कहा, मुख्तार को बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की थी, लेकिन इसमें वह नाकाम साबित हुए हैं।
End Of Feed