कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल को ओवैसी ने दिया बड़ा झटका, केंद्र के अध्यादेश पर नहीं करेंगे समर्थन
Delhi Ordinance Issue: एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था, तो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हम इस फैसले का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे राज्य में शांति और विकास आएगा।
असदुद्दीन ओवैसी
Delhi Ordinance Issue: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली में शक्तियों के बंटवारे को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी। बता दें, दिल्ली में शक्तियों के बंटवारे को लेकर केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश पास किया है। अरविंद केजरीवाल इस अध्यादेश को राज्यसभा में निरस्त करवाना चाहते हैं। इसके लिए वे सभी विपक्षी दलों से मिल रहे हैं।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा है कि आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा का पालन करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर भाजपा का समर्थन क्यों किया था और अब वह क्यों रो रहे हैं?
केजरीवाल कट्टर हिंदू बनने की कोशिश कर रहे
औवैसी ने कहा, मैं केजरीवाल का जानता हूं वह कट्टर हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं। वह वास्तविक हिंदुत्व का अनुसरण करते हैं न कि महज उदाज हिंदुत्व का। इसलिए केंद्र के अध्यादेश पर मैं अरविंद केजरीवाल का समर्थन नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था, तो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हम इस फैसले का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे राज्य में शांति और विकास आएगा।
कांग्रेस ने भी नहीं दिया अब तक समर्थन
बता दें, केंद्र के अध्यादेश पर अभी तक कांग्रेस पार्टी ने भी अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन नहीं दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने कई मुद्दों पर कांग्रेस का खुलकर विरोध किया है। ऐसे में अध्यादेश मामले में उनका पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश पर पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन नहीं करेगी। बाजवा की टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब पंजाब के कांग्रेस नेताओं ने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की थी और दिल्ली सेवा अध्यादेश मुद्दे पर आप का समर्थन नहीं करने का सुझाव दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस आप का समर्थन करेगी, पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने कहा, ‘‘हम उनका समर्थन बिल्कुल नहीं करने जा रहे। हमने स्पष्ट कर दिया है कि हमारा आप के साथ कोई संबंध नहीं है।हालांकि, अन्य विपक्षी दल खुलकर केजरीवाल के समर्थन में आए हैं। इसमें ममता बनर्जी से लेकर नीतीश कुमार से भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited