कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल को ओवैसी ने दिया बड़ा झटका, केंद्र के अध्यादेश पर नहीं करेंगे समर्थन

Delhi Ordinance Issue: एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था, तो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हम इस फैसले का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे राज्य में शांति और विकास आएगा।

असदुद्दीन ओवैसी

Delhi Ordinance Issue: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली में शक्तियों के बंटवारे को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी। बता दें, दिल्ली में शक्तियों के बंटवारे को लेकर केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश पास किया है। अरविंद केजरीवाल इस अध्यादेश को राज्यसभा में निरस्त करवाना चाहते हैं। इसके लिए वे सभी विपक्षी दलों से मिल रहे हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा है कि आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा का पालन करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर भाजपा का समर्थन क्यों किया था और अब वह क्यों रो रहे हैं?

केजरीवाल कट्टर हिंदू बनने की कोशिश कर रहे

औवैसी ने कहा, मैं केजरीवाल का जानता हूं वह कट्टर हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं। वह वास्तविक हिंदुत्व का अनुसरण करते हैं न कि महज उदाज हिंदुत्व का। इसलिए केंद्र के अध्यादेश पर मैं अरविंद केजरीवाल का समर्थन नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था, तो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हम इस फैसले का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे राज्य में शांति और विकास आएगा।

End Of Feed