AIMIM Chief असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Samdhi: खबरों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई भी अस्पताल पहुंचे। ओवैसी के समधी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Samdhi: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने खुदकुशी क्यों की, इसके सही कारणों को पता नहीं चल पाया है।
डॉक्टर थे समधी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान डॉक्टर मजहर अली खान के रूप में हुई है। खान ने कथित तौर पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपने आवास पर बंदूक से खुद को गोली मार ली।
अस्पताल ने किया मृत घोषित
कहा जा रहा है कि डॉ मजहर अली खान ने किसी विवाद के बाद खुद को गोली मार ली। जिसके तुरंत बाद, उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने क्या कहा
इस घटना को लेकर डीसीपी जोएल डेविस ने कहा- "ऐसा लगता है कि मजहर उद्दीन खान ने उन्हें अस्पताल लाने से 4 घंटे पहले बंदूक से खुद को गोली मार ली थी। उनके पास हथियार का लाइसेंस है, हम सत्यापित करेंगे कि इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी के समान है या नहीं। शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेजा गया है। संपत्ति और पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है।"
ओवैसी भी पहुंचे अस्पताल
खबरों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख भी अस्पताल पहुंचे। साथ में उनके भाई भी थे। मिली जानकारी के अनुसार मजहर अली, ओवैसी की दूसरी बेटी के ससुर थे। पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited