AIMIM चीफ ने बताया BJP को हराने का फार्मूला...कांग्रेस के सामने रख दी ये शर्त, खुद भी साथ आने को तैयार

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमारी पार्टी पर बीजेपी की 'बी टीम' होने का आरोप लगाया जाता था, लेकिन हरियाणा में एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को न उतारने के बावजूद मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी कैसे हार गई?

असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को नहीं हरा सकती। यदि उन्हें हराना है तो सबसे पुरानी पार्टी को सभी को साथ लेकर चलना होगा। तेलंगाना के विकाराबाद में शुक्रवार की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वक्फ संशोधन विधेयक कानून बन गया तो देश में सामाजिक अस्थिरता व्याप्त हो जाएगी।
हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियां चुनावों में भारतीय जनता पार्टी विरोधी मतों में सेंध लगाने के लिए उन पर आरोप लगाती थीं और उन्होंने पूछा कि हरियाणा में एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को न उतारने के बावजूद मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व वाली पार्टी कैसे हार गई?

हरियाणा में कैसे जीत गई भाजपा?

ओवैसी ने पूछा कि भाजपा हरियाणा में कैसे जीत गई? मैं वहां नहीं था। वरना वे हमें 'बी टीम' कहते, लेकिन वे वहां हार गए। अब आप ही बताइए, वे किसके कारण हारे? ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं पुरानी पार्टी (कांग्रेस) से कहना चाहूंगा कि मेरी बात समझिए, मोदी को हराने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा। आप अकेले कुछ नहीं कर पाओगे। बता दें, भाजपा ने हरियाणा में सत्ता-विरोधी लहर को मात देते हुए लगातार तीसरी बार शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हरियाणा में भाजपा ने 90 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतीं, जो सरकार बनाने के लिए 46 के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक है।
End Of Feed