Video : 'घंटा बजाने वाला UP का CM बन गया', योगी आदित्यनाथ पर AIMIM नेता का विवादित बयान
AIMIM leader Shaukat Ali : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता शौकत अली योगी सरकार पर हमलावर रहे हैं। पत्थरबाजी एवं हिंसा के मामलों में होने वाली प्रदेश सरकार की कार्रवाई उनके निशाने पर रही है। वह प्रदेश सरकार पर एक समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा चुके हैं।
Shaukat Ali :ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता शौकत अली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में विवादित बयान दिया है। उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'घंटा बजाने वाला मंदिर का पुजारी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री है। उसके मुंह से निकली हुई बात कानून बन जा रही है। कोर्ट से आरोपी दोषी साबित नहीं हुआ कि उसके पहले उसका घर गिरा दिया जा रहा है।' एक जनसभा में लोगों को भड़काते हुए अली ने कहा कि यूपी में कानून का राज नहीं बल्कि योगी का राज चलता है। कभी भी मुसलमानों के घर गिरा दिए जाते हैं।
अली पर दर्ज हो चुका है केस
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता योगी सरकार पर हमलावर रहे हैं। पत्थरबाजी एवं हिंसा के मामलों में होने वाली प्रदेश सरकार की कार्रवाई उनके निशाने पर रही है। वह प्रदेश सरकार पर एक समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा चुके हैं। शौकत अली का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री ही सब फैसले करेंगे तो अदालत का क्या काम। बता दें कि विवादित बयानों के लिए अली के खिलाफ पहले केस दर्ज हो चुका है। गत अक्टूबर में विवादित बयान को लेकर अली के खिलाफ संभल में केस दर्ज हुआ। आरोप लगा कि एक कार्यक्रम के दौरान एआईएमआईएम नेता ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली बातें कहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited