उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ आएंगे ओवैसी? महाविकास अघाड़ी को AIMIM ने दिया बड़ा ऑफर

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'भाजपा को हराने' के लिए एआईएमआईएम ने एमवीए से हाथ मिलाने की पेशकश की है। तो क्या अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूटीबी), शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस पार्टी असदुद्दीन औवैसी की पार्टी के साथ मिलकर महाराष्ट्र चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने एमवीए को दिया बड़ा ऑफर।

Owaisi Plan for Maharashtra: क्या असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी और विपक्षी दलों के गठबंधन के बीच समझौता होने वाला है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) से हाथ मिलाने की इच्छुक है।

BJP को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे ओवैसी?

महाराष्ट्र में अभी भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन की सरकार है। एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जलील ने मुंबई में पार्टी की एक बैठक के बाद एक निजी मराठी समाचार चैनल से बातचीत में यह टिप्पणी की।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा कहा था और अब हम एमवीए को फिर से हाथ मिलाने की पेशकश कर रहे हैं, क्योंकि हम भाजपा को हराना चाहते हैं। हालांकि, यह तय करना उनके जिम्मे है कि हमें गठबंधन में शामिल करना है या नहीं।' जलील ने कहा, 'अगर वे (एमवीए के घटक दल) हमें साथ लेकर चलते हैं, तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा। अगर नहीं, तो हम अकेले आगे बढ़ने को तैयार हैं। अगर उन्हें लगेगा कि हमारे पास कुछ ताकत है या हमारा मजबूत वोट बैंक है तो वे संपर्क करेंगे, वरना नहीं।'

End Of Feed